
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में धान/गेहूं खरीद, सी0एम0आर0 के परिवहन हेतु एस0ओ0आर0 शेड्यूल दर के निर्धारण हेतु समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/जिला खरीद अधिकारी चंद्रेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
बैठक में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि शासन के निर्देशानुसा गठित कमेटी को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनपद सन्तकबीरनगर में कार्यरत खाद्यान्न/उर्वरक के परिवहन / हैण्डलिंग ठेकेदारों से प्राप्त कोटेशन की बैठक आहूत की गयी जिसमें, गठित कमेटी के सदस्यों द्वारा प्राप्त हुए कोटेशन में में0 आर्यन ट्रेडर्स ग्राम-भिरवा पोस्ट-घटरम्हा खलीलाबाद, में0 शिवम् मिनी राइस मिल घोरखल, खलीलाबाद, सन्तकबीरनगर, में0 शिव शंकर राइस मिल, बरहटा सुग्गापंखी सन्तकबीरनगर व में0 विनोद राइस एण्ड आयल मिल इण्डस्ट्रीयल एरिया खलीलाबाद का कोटेशन शामिल है।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में कमेटी के सदस्यों यथा जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी/जिला खरीद अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी सन्तकबीरनगर जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला प्रबन्धक यू0पी0 पी0सी0एफ0 एवं प्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम जंगलउन सन्त कबीर नगर द्वारा विभिन्न फर्मों द्वारा दिये गये कोटेशनों पर विचार विमर्श किया गया, साथ ही स्थानीय स्तर पर भौतिक रूप से प्रचलित परिवहन दरों पर विचार विमर्श किया गया तथा आम सहमति से यह निर्णय लिया गया कि विभिन्न मदों यथा सी0पी0आई0 इण्डेक्स, डीजल की दर में बढोत्तरी एवं टायर के मूल्यों आदि में लगभग 02 प्रतिशत की वृद्धि पाये जाने के दृष्टिगत वर्ष 2025-26 में धान/सी0एम0आर0 एवं गेहूँ के परिवहन हेतु प्रस्तावित एस0ओ0आर0/शिड्यूल दर में वर्ष 2023 के सापेक्ष 02 प्रतिशत के वृद्धि की संस्तुति की गयी है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, मुख्य कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी कमलेश सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रियंवदा सिंह, प्रबंधक यू0पी0पी0सी0एफ0, प्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम एस0डब्लू0सी0 जंगल उन व सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।