
बस्ती। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने और आतंकी घटनाओं के विरोध में बस्ती जिले में गुरुवार को कैंडल मार्च निकाला गया। हरैया बभनान चौराहे से शुरू हुआ यह मौन मार्च मनोरमा नदी के पुल तक पहुंचा, जहां दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मार्च में शामिल लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि भारत एकजुट होकर ऐसे कायराना हमलों का जवाब देगा। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में कैंडल और बैनर लेकर आतंकियों के खिलाफ गुस्सा जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
भाजपा नेता राजेश द्विवेदी और शक्ति दीप पाठक ने केंद्र सरकार से जल्द और कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित है और इस प्रकार के हमले पूरे देश के लिए चिंता का विषय हैं।
सभासद धर्मध्वज सिंह और नेता अतुल तिवारी ने इस हमले को मानवता के खिलाफ अपराध बताया। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की साजिश है, जिन्होंने धर्म पूछकर पर्यटकों को निशाना बनाया।
इस कैंडल मार्च में विमेंद्र सिंह, संतोष मोदनवाल, गिरिजेश बहादुर सिंह, विकास कांत पाण्डेय, राकेश सिंह, सर्वदेव सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।
—————————————————————-