
सुल्तानपुर। जिला गुरुद्वारा कमेटी द्वारा 13 अप्रैल को वैशाखी महापर्व बड़े श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुबाणी कीर्तन और अमर बाणी पाठ का आयोजन किया गया।
जनपद के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. ए. के. सिंह ने सिख समाज को वैशाखी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए इसके ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वैशाखी न केवल खुशियों और फसलों के पकने का पर्व है, बल्कि यह त्याग, बलिदान और शौर्य की याद दिलाने वाला दिवस भी है।
उन्होंने दशम गुरु गोविंद सिंह जी के बलिदान और जलियांवाला बाग नरसंहार को स्मरण करते हुए कहा कि वैशाखी के दिन ही जनरल डायर ने निहत्थे पुरुषों, महिलाओं और बच्चों पर गोलियां चलवा कर सैकड़ों निर्दोष लोगों की जान ली थी। इस शहादत को आज भी सिख समाज वेदना और श्रद्धा के साथ याद करता है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. ए. के. सिंह (जिला संघ प्रमुख, सर्जन), डॉ. रमाशंकर मिश्रा (जिला संघ प्रचारक), अनूप सड़ा (पूर्व विधायक), अशोक सिंह बिसेन (प्रदेश सचिव, एडवोकेट), पृथ्वीपाल यादव (पूर्व अध्यक्ष), राजेश तिवारी (कांग्रेस प्रदेश कोऑर्डिनेटर), सरदार परमजीत सिंह रिम्पी, सरदार महेन्द्र पाल सिंह, तेजेंद्र सिंह बग्गा, करमजीत सिंह, गुरमीत सिंह, वरिष्ठ सपा नेता शकील अहमद, इनमुर्रहमान, युवा नेता हाशमी सभी अतिथियों और श्रद्धालुओं का तलवार व सिरोपा भेंट कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में सभी संप्रदायों के लोगों ने सहभागिता कर एकता, भाईचारा और अमन-चैन का संदेश दिया।
वैशाखी महापर्व के इस आयोजन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सर्वधर्म समभाव और भाईचारे की भावना को भी स्मरण किया गया। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य था – सभी धर्मों, जातियों और वर्गों को साथ लेकर सद्भाव, सम्मान, सहयोग और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ना।