
सुल्तानपुर। कमला नेहरू संस्थान के फरीदीपुर कैम्पस स्थित इंजीनियरिंग संकाय में संस्थान के प्लेसमेंट सेल के द्वारा छात्रों एवं शिक्षकों के लिए संस्थान परिसर स्थित सेमिनार हाल में ‘ वर्चुअल लैब पर दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में आईआईटी दिल्ली के सीनियर एक्जीक्यूटिव ट्रेनर जस्सी प्रसाद तथा शनि कुमार द्वारा शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं को इंजीनियरिंग के लैब पाठ्यक्रम को वर्चुअल मोड में सिखाया गया।
उपस्थित ट्रेनर ने प्रत्येक ब्रांच इलेक्ट्रॉनिक्स , मेकैनिकल, सिविल, तथा कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के प्रयोगों की वर्चुअल प्रक्रिया को विस्तार से बताया। इस वर्कशॉप के आयोजन पर संस्थान के निदेशक प्रो.(डा.) डी.एस. पुन्डीर ने कहा कि इससे कोरोना जैसी आपदाओं में भी लैब का प्रयोगात्मक कार्य वर्चुअल लैब तकनीक के माध्यम से छात्र एवं शिक्षक आसानी से करा सकते हैं।
संस्थान के डीन एकेडमिक रत्नेश सिंह ने आज के तकनीकी युग में इसे छात्रों की समझ विकसित करने का महत्वपूर्ण साधन बताया। इस अवसर पर संस्थान के प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डा. मृत्युंजय सिन्हा, डा. ज्योति प्रकाश श्रीवास्तव, सभी विभागाध्यक्ष , शिक्षकगण एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।