बस्ती। जनपद बस्ती की थाना कलवारी पुलिस ने एक बार फिर संवेदनशीलता और सक्रियता का परिचय देते हुए गुमशुदा को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से परिजनों में राहत और खुशी का माहौल देखने को मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कलवारी क्षेत्र में दर्ज एक गुमशुदगी के प्रकरण में उपनिरीक्षक राममिलन पासवान के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल विजय सोनकर एवं महिला कॉन्स्टेबल खुशबू पाण्डेय ने खोजबीन करते हुए गुमशुदा को सुरक्षित ढूंढ निकाला।
बरामदगी के बाद पुलिस ने सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर गुमशुदा को नियमानुसार उनके परिजनों को सौंप दिया। परिवारजनों ने कलवारी पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि पुलिस ने बेहद मानवीय संवेदना के साथ कार्य किया है। थाना कलवारी पुलिस की इस सकारात्मक पहल की प्रशंसा करते हुए स्थानीय लोगों ने भी पुलिस टीम के कार्य की सराहना की है।
