
बल्दीराय/सुलतानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 93.5 पर पिंक बस सेवा की बस से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बीही निदुरा गांव के पास चारबाग डिपो की पिंक बस सेवा की बस यू पी 78एफ एन 7511को लेकर चालक हरिश्चंद्र तिवारी पुत्र दयाराम तिवारी नि बढलापुर थाना ज्ञानपुर जिला भदोही शनिवार सुबह लगभग दस बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते लखनऊ से आजमगढ़ लेकर जा रहे थे कि बस जब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किमी 93.5 पर बीही निदुरा गांव के पास पहुंची तो उसी समय एक युवक ने बस का दरवाजा खोलकर थूकने लगा।
ऐसे में चलती हुई बस में झटका लगने से वो सडक पर गिर कर गंभीर घायल हो गया जिसे तुरंत बस चालक ने बस रोककर युपीडा व पुलिस को सूचना दी मौके पर यूपीडा कर्मियों ने पहुंचकर एंबुलेंस द्वारा इलाज हेतु सीएचसी बालदीराय ले जाया गया जहां चिकित्सककों ने जांचोंपरांत मृत घोषित कर दिया। तथा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए बस को थाने पर ले जाया गया।
बता दें कि मृतक पत्नी सावित्री के साथ सफर कर रहा था तो वहीं मृतक की पहचान लखनऊ के चिन्हट थाना अंतर्गत शेखर होटल छतरीक रोड निकट सीडी स्कूल के पास निवासी राम जियावन पुत्र छातु के रूप में हुई है जो की लखनऊ से आजमगढ़ जा रहे थे। इस संबंध में थाना अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।