लखनऊ। लखनऊ में मतदाता सूची सत्यापन (SIR) प्रक्रिया के दौरान बढ़ते सरकारी दबाव, असमान कार्यप्रणाली और मानसिक प्रताड़ना के कारण देशभर में अब तक 25 से अधिक बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) की हुई मौतों को आम आदमी पार्टी ने गंभीर संवैधानिक संकट बताया है।
इन्हीं घटनाओं के विरोध और दिवंगत अधिकारियों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से आज प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में श्रद्धांजलि सभाएँ आयोजित की गईं।
इसी क्रम में लखनऊ में शहीद स्मारक, रेजिडेंसी भवन के निकट आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी और जिला अध्यक्ष इरम रिजवी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मोमबत्ती जलाकर मृतक बीएलओ के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की।
प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी ने कहा कि बीएलओ की मौतें किसी सामान्य घटना का परिणाम नहीं, बल्कि सरकार की दमनकारी और अमानवीय कार्यसंस्कृति का सीधा दुष्परिणाम हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मतदाता सूची में हेरफेर कर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश में बीएलओ को अत्यधिक दबाव में काम करने को मजबूर कर रही है।
पार्टी ने मांग की कि मृतक बीएलओ के परिवारों को ₹1 करोड़ मुआवजा और एक सदस्य को तत्काल सरकारी नौकरी दी जाए तथा समूचे प्रकरण की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराई जाए।
प्रिंस सोनी ने चेताया कि यह केवल कर्मचारियों की नहीं, बल्कि लोकतंत्र की जड़ों को हिलाने वाली त्रासदी है। उन्होंने कहा कि यदि मौतों का यह सिलसिला नहीं रुका और सरकार ने जिम्मेदारी नहीं ली तो आम आदमी पार्टी प्रदेशभर में बड़े आंदोलन की शुरुआत करेगी।
जिला अध्यक्ष इरम रिजवी ने कहा कि बीएलओ बिना संसाधनों और सुरक्षा के लगातार जोखिम उठाते हुए काम कर रहे हैं, जबकि सरकार इस गंभीर संकट पर शर्मनाक चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई केवल कर्मचारियों के अधिकारों की नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक संरचना की रक्षा की लड़ाई है।
आप नेत्री प्रियंका श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से SIR एक “चुनावी घोटाला” बन चुका है, जिसमें बड़ी संख्या में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं।
श्रद्धांजलि सभा में प्रिंस सोनी, इरम रिजवी, प्रियंका श्रीवास्तव, पी.के. बाजपेयी, ललित वाल्मीकि, मुर्तजा, प्रीतपाल सिंह सलूजा, बलराम साहनी, सुधीर पटेल, अंगद, दीपक, आदित्य यादव सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
