
बस्ती। सोशल मीडिया पर दोस्ती फिर प्यार, शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। पीड़िता के गर्भवती होने पर दवा खिलाकर गर्भपात करने का आरोप लगाया है।
पुलिस अधीक्षक बस्ती से कप्तानगंज की एक युवती ने दुबौलिया के सिकटा निवासी आदित्य चौधरी पर गंभीर आरोप लगाया।
शिकायत पत्र में युवती ने बताया सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाया और फिर अपने घर पर रखा इस के बाद गर्भपात कराया। अब युवक शादी से इनकार कर रहा है। मामले में युवती ने पुलिस अधीक्षक से युवक के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।