
बस्ती। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरक्ष प्रांत द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के अंतर्गत बुधवार को प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग संयोजक एवं सदस्यता प्रमुख बृज भूषण उपाध्याय, जिला संयोजक विकास कसौधन, जिला मीडिया संयोजक मारुत पाण्डेय, तहसील संयोजक अमरेंद्र पाण्डेय, प्रांत कार्यसमिति सदस्य कु. स्निग्धा एवं कु. अनन्या उपस्थित रहीं।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला मीडिया संयोजक मारुत पाण्डेय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन नहीं बल्कि एक विचार है, जो युवा शक्ति को राष्ट्रशक्ति में बदलने का कार्य करता है। परिषद का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में संगठन क्षमता, नेतृत्व विकास और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने परिषद की ऐतिहासिक यात्रा में हुए प्रमुख आंदोलनों एवं कार्यक्रमों – एसएफएस सेवा प्रकल्प, प्रतिभा सम्मान समारोह, नगर खेल कुंभ, परिसर चलो अभियान, शिक्षा सुधार अभियान का उल्लेख किया और बताया कि परिषद ने हमेशा युवाओं की आवाज़ को बुलंद करने का कार्य किया है।
बृज भूषण उपाध्याय ने सदस्यता अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पूरे गोरक्ष प्रांत में लगभग 6 लाख सदस्यता का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष अभी तक 2 लाख 47 हजार सदस्यता पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि बस्ती जिले को 43 हजार सदस्यता का लक्ष्य मिला है, जिसमें से लगभग 20 हजार सदस्यता अब तक पूरी हो चुकी है।
प्रांत कार्यसमिति सदस्य कु. स्निग्धा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण, नेतृत्व विकास एवं राष्ट्रभक्ति से प्रेरित जीवन जीने की प्रेरणा देता है। परिषद की सदस्यता लेना केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण और कर्तव्य बोध का प्रतीक है।