
लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पश्चिमी जोन के थाना माल क्षेत्र में एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता को सकुशल बरामद कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना 28 दिसंबर 2024 की है, जब पीड़िता की मां ने थाना माल में शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम देवरी भारत निवासी शंकर पुत्र बलराम उर्फ बुटऊ ने उसकी 17 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 386/24, धारा 137(2)/87 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया और अभियुक्त एवं पीड़िता की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने लगातार प्रयास जारी रखते हुए 15 फरवरी 2025 को माल-इंटौजा मार्ग के बाजारगांव मोड़ के पास पीड़िता को बरामद कर लिया। जब लड़की से पूछताछ की गई, तो उसके बयान के आधार पर मुकदमे में धारा 64(2)(ड) बीएनएस और 5एल/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई। इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त की तलाश तेज कर दी।अगले ही दिन 16 फरवरी 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त शंकर देवरीभारत मोड़ पर मौजूद है।
इस पर उपनिरीक्षक प्रिन्स कुमार और उपनिरीक्षक अमरपाल साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और पीड़िता को उचित सुरक्षा एवं कानूनी सहायता प्रदान की जा रही है। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों से जुड़े ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।