
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमार यादव ने बताया है कि जनपद में उर्वरकों की गुणवत्ता तथा कालाबाजारी की आकस्मिक जाँच मेहदावल, साथा विकास खंड स्थित रैंडम उर्वरक गोदाम/ दुकानों का भारत सरकार के केंद्रीय उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण एवं प्रशिक्षण संस्थान, फरीदाबाद की टीम के असिस्टेंट डायरेक्टर डा के. नागराजू तथा जिला कृषि अधिकारी, डा सर्वेश कुमार यादव की संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई तथा एसएसपी के दो उर्वरक नमूना भी ग्रहण किया गया।




एक दुकानदार भारत बीज भंडार को स्टॉक रजिस्टर अद्यतन न करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके अतिरिक्त किसानो से भी उर्वरक की उपलब्धता से सम्बन्धित जुड़े मुद्दो पर बयान लिए गए।
टीम के डा के. नागराजू, असिस्टेंट डायरेक्टर ने बताया कि भारत सरकार किसानों को सही दाम पर गुणवत्ता पूर्वक उर्वरक समय पर उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है । आकस्मिक जाँच का उद्देश्य है कि जनपद की खाद किसानो को मिले, तस्करी की रोकथाम के क्या क्या प्रयास किए गए हैं और इससे संबंधित जानकारी एकत्र कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर भारत सरकार को भेजी जाएगी।
प्रमुख प्रतिष्ठान जिनका निरीक्षण किया गया शक्तिमान खाद भंडार मेहदावाल , उपाध्याय खाद भंडार, न्यू भारत बीज भंडार, आदि है।
निरीक्षण के दौरान डा ब्रजेश कुमार, STA ग्रुप A , शक्ति विकास कुमार आदि उपस्थित रहे।