
•उपजिलाधिकारी धामपुर एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी रहे मौके पर मौजूद।
बिजनौर। संभावित बाढ से पूर्व तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में जनपद में चल रहे बाढ सुरक्षात्मक कार्यों की परियोजनाओं के वित्तीय कार्यों/ भौतिक सत्यापन तथा कार्यों की गुणवत्ता की जांच हेतु जिलाधिकारी बिजनौर द्वारा गठित समिति के अधिकारियों ने अफजलगढ सिंचाई खण्ड धामपुर के नियंत्रणाधीन खो नदी के बांये किनारे स्थित तिपरजोत तटबन्ध की सुरक्षा हेतु कराये जा रहे कटाव निरोधक कार्योंं का शुक्रवार को स्थलीय निरीक्षण किया।



अपर जिलाधिकारी द्वारा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को समस्त कार्य मानसून से पूर्व समय पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार , अधिशासी अभियंता मध्य गंगा नहर निर्माण खंड-5 बिजनौर ब्रजेश कुमार मौर्य, उपजिलाधिकारी धामपुर रितु चौधरी,सहायक अभियंता पुनीत कुमार अग्रवाल, जूनियर इंजीनियर राकेश भारद्वाज, नवीन शर्मा, चंद्रकुश चौहान एवं गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर एस.डी.एम .धामपुर रितु रानी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ धारा नदी पर ग्राम घासीवाला, एवं खो नदी के दांए किनारे स्थित ग्राम मुकरपुरी, ज्योतिमा, इब्राहिमपुर में बाढ सुरक्षात्मक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और सभी कार्यों को मानसून से पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश दिए।