•55 मुकदमे से जुड़े अपराधियों को पहुंचाया था सलाखों के पीछे।
सुल्तानपुर। पुलिस विभाग के डॉग स्क्वायड में तैनात मादा स्वान टिल्ली उर्फ रोमी के निधन पर रिजर्व पुलिस लाइन में अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। वह विभाग में एडिशनल एसपी के रैंक पद पर तैनात थी। टिल्ली उर्फ रोमी ने कई आपराधिक मामलों को सुलझाने में मदद की थी’।
पुलिस विभाग के डॉग स्क्वायड में तैनात मादा स्वान टिल्ली उर्फ रोमी की बीमारी के चलते निधन हो गया। टिल्ली उर्फ रोमी वर्ष 2014 से जनपद में तैनात थी तथा एडिशनल एसपी के रैंक पर रही। टिल्ली उर्फ रोमी ने पुलिस विभाग में रहते हुए 55 अभियोगों तथा अपराधियों को पकडवानें व महत्वपूर्ण घटनाओं का खुलासा करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। आज पुलिस लाइन में टिल्ली उर्फ रोमी को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियो द्वारा श्रद्धांजलि तथा पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद टिल्ली उर्फ रोमी का अंतिम संस्कार किया गया।
