
•शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए लगवायी गयी दौड़।
बस्ती। अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह द्वारा आज मंगलवार को साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। परेड के निरीक्षण के उपरान्त जवानों को शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी। तत्पश्चात परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनायें रखने के लिए ड्रिल करायी गयी।

साप्ताहिक परेड के दौरान पीआरवी 112 व थानों के वाहनों को चेक किया गया तथा उपकरणों के रख रखाव हेतु व उपकरणों से घटना स्थल को सुरक्षित करने का अभ्यास कराते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।





अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों को आपात स्थिति से निपटने व अपराधो की रोकथाम हेतु दंगा निरोधक उपकरणों के रख-रखाव व क्रियाशीलता का अभ्यास कराया गया तथा दंगा निरोधक उपकरणों के रख-रखाव व क्रियाशीलता को बनायें रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा शस्त्रागार, जी0डी0 कार्यालय, गणना कार्यालय, पुलिस अस्पताल, परिवहन शाखा, कैंटीन, भोजनालय, बैरक, यातायात कार्यालय, डायल / काल-112 कार्यालय आदि का निरीक्षण कर उनके साफ-सफाई एवं अभिलेखों के रखरखाव हेतु संबंधित को आदेशित कर अर्दली रूम किया गया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक बस्ती, प्रभारी यातायात व अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे।