
•तीन दिन में एडीएम कार्यालय में उपस्थित होकर देना होगा स्पष्टीकरण।
बस्ती। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी आई.जी.आर.एस. प्रतिपाल सिंह चौहान ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 14.10.2025 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक बैठक में दिनाँक 7.10.2025 से 13.10.2025 तक आवेदक से सम्पर्क हेतु फीडबैक का विवरण संबंधित अधिकारी द्वारा स्थलीय जांच एवं आवेदक से सम्पर्क की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने यह पाया कि आप एवं आपके अधीनस्थों द्वारा स्थलीय जॉच एवं आवेदक से वार्ता किए जाने के पश्चात् गम्भीरतापूर्वक नहीं लिए जाने के कारण शासन एवं जनपद स्तर पर आवेदकों से फीडबैक लिए जाने पर अधिकांश प्रकरणों में नकारात्मक फीडबैक ही दिया जा रहा है, जिसके परिपेक्ष में जनपद की रैंकिग प्रभावित हो रही है। शासन स्तर से भी उचित कार्यवाही हेतु लगातार पत्र प्राप्त हो रहा है।
अपर जिलाधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया है कि ऐसी स्थिति में जिला स्तरीय विभाग उप कृषि निदेशक, कृषि विभाग, उपायुक्त वाणिज्य कर विभाग, खण्ड विकास अधिकारी सॉऊघाट, प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी दुबौलिया, कुदरहॉ, कप्तानगंज, सामान्य प्रबंधक उद्योग, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई जल संसाधन, तहसीलदार बस्ती, पशु चिकित्साधिकारी सल्टौआ, गोपालपुर, प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षक (पीएचसी/सीएचसी) कुदरहॉ उपरोक्त सभी विभागों का फीडबैक ठीक न होने की दशा में कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी है।
अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी आई.जी.आर.एस. द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि असंतुष्ट फीडबैक तालिका का अवलोकन कर तीन दिवस के अन्दर अपर जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्ट कारणों सहित अवगत कराया जाय। यदि आप के कार्यों से सुधार नही हुआ तो अनुशासनिक कार्यवाही शुरू की जायेंगी।