•प्रगति का जायजा लेते हुए उपस्थित लोगों को किया जागरूक।
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश द्वारा जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR), गणना प्रपत्रों को भरने से लेकर बीएलओ ऐप पर डिजिटाइज्ड किए जाने तक की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी तथा आम जनमानस द्वारा एसआईआर प्रक्रिया में सहयोग करने आदि के संबंध में मोहल्ला बंजरिया शिमला नर्सरी के पास, नगर पंचायत मगहर के वार्ड नंबर 07 में एवं नगर पंचायत मेहदावल में आमजन मानस को जागरूक किया गया।



इस अवसर पर बी0एल0ओ0 के साथ सुपरवाइजर एव नगर पालिका के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
अपर जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में एसआईआर से संबंधित हो रहे फीडिंग सहित अन्य संबंधित कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर फॉर्म भरवा कर जमा कराएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही कदापि नहीं होनी चाहिए।
