
सुल्तानपुर। जनपद में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन हाई अलर्ट पर है। जिलाधिकारी कुमार हर्ष के निर्देश पर एडीएम (एफआर) एस. सुधाकरण और जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने रविवार को पयागीपुर चौराहा स्थित पीसीएफ गोदाम का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्टॉक रजिस्टर का मिलान कर खाद की सप्लाई और उपलब्धता का पूरा लेखा-जोखा देखा। उन्होंने यह भी परखा कि पीसीएफ गोदाम पर आई खाद की रेकों को संबंधित सहकारी समितियों तक ट्रैक्टरों के माध्यम से सही तरीके से पहुँचाया जा रहा है या नहीं।
इस दौरान जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कोई दुकानदार या सहकारी समिति का सचिव यूरिया खाद की कालाबाजारी करता पाया गया तो उसके खिलाफ सीधे मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, कार्रवाई ऐसी होगी कि नज़ीर बनेगी और भविष्य में कोई भी खाद की कालाबाजारी करने का दुस्साहस नहीं करेगा।
10 दुकानों के लाइसेंस निरस्त, 14 के निलंबित
जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी की निगरानी में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। यूरिया की कालाबाजारी और अनियमितताओं की शिकायतों के बाद की गई इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के निर्देशानुसार की गई जांच के दौरान कई निजी दुकानों पर गड़बड़ियां पाई गईं। दोषी पाए जाने पर 10 दुकानों पर प्रशासन की गाज गिरी इन दसों दुकानों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए, जबकि अन्य 14 दुकानों पर लाइसेंस निलंबन की कारवाही की गई हैं।
कृषि विभाग की मानें तो जिले में फिलहाल 435 निजी विक्रेताओं और 112 सहकारी समितियों के पास पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। विभाग के पास लगभग 33,020 बैग यूरिया और सहकारी समितियों के पास 6,980 बैग यूरिया उपलब्ध है।
अधिकारियों का दावा है कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है। और अब विभाग द्वारा अनियमितता पर होगी सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
जांच के दौरान जिन दुकानों पर कालाबाजारी और गड़बड़ी की शिकायतें सही पाई गईं, उन पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित भी की गई है । अधिकारियों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि भविष्य में भी अगर किसी दुकान पर अधिक दाम वसूले जाने या अवैध भंडारण की शिकायत पाई जाती है, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।