गोरखपुर: एन.ई. रेलवे गर्ल्स इंटर कॉलेज, बौलिया रेलवे कॉलोनी, गोरखपुर में शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए कक्षा 6 से 11वीं तक प्रवेश हेतु आवेदन पत्रों का वितरण 18 दिसम्बर 2025 से प्रारम्भ कर दिया गया है।
प्रवेश आवेदन पत्र कार्य दिवसों में दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक कॉलेज कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।
आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है, जबकि प्रवेश परीक्षा 06 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।
सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध इस विद्यालय में योग्य एवं अनुभवी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा उच्चस्तरीय शिक्षा प्रदान की जाती है। विद्यालय परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त विद्यालय में भौतिक, रसायन एवं जीवविज्ञान प्रयोगशालाएँ, आधुनिक पुस्तकालय, रीडिंग रूम तथा ऑडियो-विजुअल शिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
