
सुल्तानपुर। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर चल रहे कार्यक्रम में भीटी ब्लाक के तेरिया ग्राम पंचायत में संचालिन प्राथमिक विद्यालय तेरिया के प्रांगण में आयोजन किया गया। जिसमें किशोरियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व अधिकारों के बारे में जानकारी की गयी।
पीपुल्स एवसन फॉर नेशनल इंटीग्रेशन (पानी) संस्थान ने कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यकम की शुरुआत मुख्य अतिथि किछूटी ग्राम पंचायत के प्रधान संगीता यादव ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके की. साथ में अन्य गणमान्य भी उपस्थिति रहे। पानी संस्थान के सीनियर एकाउन्ट प्रबन्धक ने पानी के बारे में विस्तारपूर्वक से बताया साथ ही कार्यक्रम समन्वयक रागिनी विश्वकर्मा ने किशोरी सशक्तिकरण से अवगत कराते हुए कार्यक्रम पर चर्चा की। इसी क्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने किशोरी दिवस पर अपने विचारो को साझा किया। जिसमें किशोरियों को जागरूक कर उनके स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण एवं अधिकार पर प्रकाश डाला।
अंतर्राष्ट्रीय किशोरी दिवस के इस अवसर पर स्कूल के किशोरियों व किशोर द्वारा गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वहाँ उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लल्लन निषाद प्रधान, राम सूरत प्रधान, इन्द्र प्रसाद पाण्डेय प्रधान, दयाशंकर तिवारी, सुरेश कुमार, राकेश प्रजापति, सुरेमनि वर्मा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।