
बस्ती। जनपद में आपसी मनमुटाव की वजह से टूटने की कगार पर पहुंचकर कई दम्पति रिश्ते महिला थाना पुलिस की परिवार समझौता टीम की वजह से बच गए। आज बुधवार को टीम द्वारा उनकी शिकायतों को सुना गया, जिनकी गहन समीक्षा के बाद शिकायतों का निवारण कर उन्हें मिलाया गया।


बता दें महिला थाना पुलिस टीम के पास आपसी मन-मुटाव व पारिवारिक मतभेद/ कलह के कारण विगत कुछ दिनों से एक-दुसरे से अलग रह रहे के पति-पत्नी के 03 जोड़ों की मामले उपस्थित हुए थे। आज बुधवार को महिला पुलिस थाने की टीम ने उक्त पति-पत्नी के जोड़ो के साथ काउंसलिंग कर उनके मध्य उत्पन्न आपसी मन-मुटाव/ मतभेद व पारिवारिक कलह के कारणों को दूर कर एक साथ रहने की बात पर राजी कर लिया तथा सुलह-समझौता कर हंसी-ख़ुशी विदा किया गया।
बता दें कि अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि घरेलू हिंसा या फिर छोटी-छोटी शिकायतों के चलते पति-पत्नी एक दूसरे से दूरी बना लेते हैं। ऐसे विवादों से दोनों के हितों का नुकसान होता है और इसका कुप्रभाव बच्चों पर भी पड़ता है। इसलिए सभी को मन में बैठी शंकाओं को दूर करते हुए परिवार में सामंजस्य बनाना चाहिए।