
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जनपद में वर्तमान समय में मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास की सोशल ऑडिट सोशल आडिट निदेशालय द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार चल रही है। इसी क्रम में सेमरियावां विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ेला में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों का दो दिवसीय स्थलीय व भौतिक सत्यापन करने के बाद सोशल आडिट टीम द्वारा आज सोमवार को खुली बैठक का आयोजन किया गया।
जहां बिंदुवार ग्राम पंचायत में प्रधान द्वारा कराये गए एक-एक विकासपरक कार्यों व मनरेगा से संबंधित कामों का लेखा-जोखा पंचायत भवन कार्यालय बड़ेला में कोआर्डिनेटर बघौली अखिलेश शर्मा की मौजूदगी में सोशल आडिट टीम के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति में खुली बैठक में रखवाया गया। जिस पर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्वारा आम सहमति जताई गई।
इस दौरान कुछ मनरेगा मजदूरों द्वारा अपनी बात रखते हुए कहा गया कि शासन द्वारा मनरेगा में निर्धारित मजदूरी बहुत कम है, जिसमें गुजर बसर करना मुश्किल है। आडिट टीम के माध्यम से अपनी मजदूरी को और बढ़ाने के लिए शिकायत दर्ज कराते हुए शासन को सूचित करने के लिए आग्रह किया गया। उक्त खुली बैठक में ग्राम पंचायत बड़ेला की महिलाएं, युवा व बड़े बुजुर्ग उपस्थित रहे।