
👉 पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
👉 मा0 सदस्य महिला आयोग ने राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय चकदही, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलौली धनघटा का किया निरीक्षण।
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। मा0 सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती जनक नंदिनी जी द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टिगत बुधवार को जनपद संत कबीर नगर में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा हेतु महिला जनसुनवाई एवं विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया।

सर्वप्रथम मा0 सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा धनघटा तहसील में महिला जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई के दौरान कुल 25 प्रकरण प्राप्त हुये जिसपर मा0 सदस्या द्वारा एक-एक प्रकरण पर सम्बंधित अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारी से किये गये कार्यवाही आदि के बारे जानकारी प्राप्त करते हुए त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए।
जनसुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी धनघटा अरुण कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पांडेय, तहसीलदार धनघटा योगेंद्र कुमार पांडेय, नायब तहसीलदार धनघटा हरे राम यादव, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज कुमार, खंड विकास अधिकारी नाथनगर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
मा0 सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती जनक नंदिनी जी द्वारा जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय बघौली का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में दो ही अध्यापक कार्यरत हैं, स्कूल में बाउंड्रीवॉल नहीं है, इस पर मा0 सदस्य द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया
इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र बघौली का भी निरीक्षण किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल की व्यवस्था नहीं है, आरो लगाए जाने की आवश्यकता बताई गई।
मा0 सदस्या द्वारा अन्नप्राशन एवं गोद भराई का कार्यक्रम भी आंगनबाड़ी केंद्र पर कराया गया।
माा0 सदस्या महिला आयोग द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय चकदही का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार एवं विद्यालय के स्टॉप उपस्थित रहे। मा0 सदस्या द्वारा निरीक्षण के दौरान साफसफाई एवं भोजन की गुणवत्ता सुधारने का निर्देश द्वारा दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली धनघटा का निरीक्षण किया गया जिसमें साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई। बताया गया कि अस्पताल में गायनोलॉजिस्ट एवं रेडियोलॉजिस्ट की आवश्यकता है, एक्स-रे की व्यवस्था नगर पालिका हैसर बाजार के द्वारा कराया कर रहा है। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक की उपलब्धता, निःशुल्क दवाओं की उपलब्धता एवं वितरण सहित अस्पताल में साफ-सफाई सहित एमर्जेन्सी सेवाओं आदि के बारे में सम्बंधित चिकित्साधिकारी से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।