
लखनऊ। पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के बाद उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने सभी जिलों की पुलिस को सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आज, 7 मई को पूरे प्रदेश में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना ने बुधवार रात 1:30 बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के भीतर 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें 50 से अधिक आतंकवादी मारे गए और कई ठिकाने ध्वस्त हो गए। इसके बाद प्रदेश भर में अलर्ट घोषित किया गया है। डीजीपी ने बताया कि पुलिस की सभी फील्ड यूनिट्स को रक्षा इकाइयों के साथ समन्वय बनाकर महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार और सुसज्जित है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार 7 मई को सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रदेश के 19 जिलों की पहचान की गई है, जिसमें एक जिला ए श्रेणी, दो जिले सी श्रेणी और शेष बी श्रेणी में रखे गए हैं। इस मॉक ड्रिल में सिविल प्रशासन, पुलिस, फायर सर्विस और आपदा प्रबंधन बल संयुक्त रूप से भाग लेंगे। अभ्यास में हवाई हमले की चेतावनी के सायरन, क्रैश ब्लैकआउट, नागरिकों की सुरक्षित निकासी और आपातकालीन उपायों की रिहर्सल शामिल होगी, जिससे आम जनता को आपात स्थितियों के लिए प्रशिक्षित किया जा सके।