
बस्ती। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों तथा कर्मचारियों की विविध समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शिवपाल सिंह के नेतृत्व में चल रहा क्रमिक अनशन कल संगठन के पदाधिकारीगण व शिक्षकों की उपस्थिति में जारी रहा।
जिलाध्यक्ष शिवपाल सिंह ने बताया कि प्रादेशिक नेतृत्व के आह्वान पर विगत 20 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय बस्ती पर शिक्षकों की प्रदेशीय तथा जनपदीय समस्याओं को लेकर जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक सैकड़ों की संख्या में धरनारत रहे थे।
धरने के पश्चात जनपदीय समस्याओं से युक्त एक 26 सूत्रीय माँग-पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती को सौंपा गया था तथा उन्हें यह अल्टीमेटम दिया गया कि यदि इन सभी बिंदुओं पर उनके द्वारा सकारात्मक कार्यवाही कर 30 अगस्त तक संगठन के जिला अध्यक्ष तथा मंत्री को विंदुवार कार्यवृत्त प्रदान नहीं की गई तो संगठन के पदाधिकारी सितंबर से कार्यालय पर धरना देगें।