•पुलिस की बड़ी कार्रवाई से शहर के स्पा संचालकों में हड़कंप।
•जांच-पड़ताल के बाद होगी संचालकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई।
•मालवीय रोड, रोडवेज, हड़िया व बड़ेवन स्पा सेंटर पर हुई छापेमारी।
बस्ती। शहर में स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे अनैतिक कार्यों के विरुद्ध पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयु) ने बुधवार को शहर के चार प्रमुख स्पा सेंटरों मालवीय रोड, रोडवेज, हड़िया व बड़ेवन स्पा सेंटर पर एक साथ छापेमारी की। इस औचक कार्रवाई के दौरान टीम ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौजूद 10 महिलाओं को रेस्क्यू कर उन्हें मुक्त कराया है।
पुलिस अब इन सेंटरों के मालिकों और प्रबंधकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस प्रशासन को पिछले काफी समय से शहर के विभिन्न स्पा सेंटरों में मसाज की आड़ में देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थीं। एएचटीयू की टीम ने इन शिकायतों की पुष्टि के लिए जाल बिछाया और पुख्ता सबूत मिलने के बाद योजनाबद्ध तरीके से चार ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। छापेमारी के दौरान सेंटरों के भीतर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
रेस्क्यू की गई महिलाओं की स्थिति- पुलिस के अनुसार, जिन 10 महिलाओं को मुक्त कराया गया है, उनमें से कुछ बाहर जिले की रहने वाली बताई जा रही हैं। सभी महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर भेजकर उनकी काउंसलिंग कराई जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या इन महिलाओं को किसी दबाव या प्रलोभन के जरिए इस काम में धकेला गया था। मेडिकल परीक्षण के बाद इनके बयान दर्ज किए जाएंगे।
पुलिस की रडार पर अन्य सेंटर
सूत्रों के अनुसार, पुलिस के पास शहर के कुछ और संदिग्ध स्पा और मसाज पार्लरों की सूची तैयार है। इस छापेमारी के बाद कई अन्य स्पा संचालक सेंटर बंद कर फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है और शहर के सभी स्पा सेंटरों के लाइसेंस की भी जांच की जा रही है।
शहर में किसी भी अनैतिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्पा सेंटरों की आड़ में गलत काम करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पकड़े गए संचालकों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां संभव हैं।
– सत्येन्द्र भूषण तिवारी, सीओ सिटी, बस्ती
