प्रयागराज। जार्ज टाउन थाना क्षेत्र के सीएमपी कॉलेज के पास वायुसेना का ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया है। इंजन फेल होने के बाद विमान तालाब में गिर गया है। विमान में सवार दोनों पायलटों को बचा लिया गया है। स्थानीय लोगों ने दोनों को निकालकर अस्पताल भेजा है। स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और वायुसेना की टीम भी हेलीकाफ्टर राहत-बचाव के लिए पहुंची है। विमान को अब तालाब से निकालने की कोशिश हो रही है। संयोग से तालाब में जलकुंभी होने से विमान डूबा नहीं और दोनों पायलटों को आसानी से बचा लिया गया।

हादसे की जानकारी मिलने के कुछ देर बाद ही स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और वायुसेना का दल भी हेलीकाप्टर से पहुंच गया। वायुसेना के विमान ने पहले ट्रेनी विमान के ऊपर से चारों तरफ चक्कर लगाया। इसके बाद तालाब के बगल में ही हेलीकॉप्टर को लैंड करा लिया। अब विमान को तालाब से निकालने की कोशिश हो रही है। चारों तरफ स्थानीय लोगों का भारी हुजूम उमड़ा पड़ा है। उन्हें संभालने के लिए भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाई गई है।
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि एयरफोर्स का माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट संगम और फाफामऊ के लिए उड़ान भरा था। वापस लौटते समय तकनीकी गड़बड़ी के बाद पायलटों ने इसकी सेफ लैंडिंग तालाब में कराई है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें यहां पहुंची हैं। दोनों पायलट सुरक्षित हैं।
विमान के रिहाइशी इलाके से दूर तालाब में गिरने से बड़ा हादसा टल गया है। दोनों पायलट तो सुरक्षित है, जमीन पर भी किसी को नुकसान नहीं हुआ है। इस समय प्रयागराज में माघ मेला भी चल रहा है। अगर विमान रिहाइशी इलाके में गिरता या किसी अन्य स्थान पर क्रैश होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। तालाब में गिरने और जलकुंभी के ऊपर ही रुक जाने के कारण विमान को भी ज्यादा नुकसान की आशंका कम जताई जा रही है।
विमान के तालाब में गिरते ही अंदर बैठे दोनों पायलटों ने बाहर हाथ हिलाकर लोगों से मदद मांगी। केपी कॉलेज के पास बस अड्डे की तरफ से तीन लोग और रेलवे लाइन की ओर से भी तीन लोग तालाब के पास पहुंचे। केपी कॉलेज की तरफ से जाने वाले लोग तालाब की गहराई के कारण विमान तक नहीं पहुंच सके। रेलवे लाइन की तरफ से आए लोगों ने पायलटों को बाहर निकाला और हल्की चोट के कारण अस्पताल भेजा।
भारतीय वायु सेना बोली –
भारतीय वायु सेना का एक माइक्रोलिट एयरक्राफ्ट, प्रयागराज के पास वायु सेना स्टेशन बमरौली से 12.15 बजे रूटीन सॉर्टी के दौरान, एक टेक्निकल खराबी का सामना करना पड़ा और उसे सुरक्षित रूप से एक बिना आबादी वाले इलाके में फोर्स लैंडिंग करनी पड़ी, जिससे आम लोगों की जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ। विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। इंडियन एयर फोर्स ने कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है।
