लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा आज माफिया आधारित पार्टी के रूप में काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा एनकाउंटर माफिया, कफ सिरप माफिया, नीट माफिया, स्क्रैप माफिया और थाना वसूली माफिया जैसे नेटवर्क के सहारे प्रदेश चला रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक संस्थाओं की मर्यादा तोड़ रही है और संविधान की धज्जियां उड़ाने में लगी हुई है। किसान आंदोलन के दौरान एक हजार किसानों की मौत हो गई, लेकिन भाजपा सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। यह भी चर्चा है कि भाजपा ने नोएडा में एक सॉफ्टवेयर कंपनी को हायर करके वोटर लिस्ट में हेरफेर का काम सौंपा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि एसआईआर के कार्य में जिस तरह की जल्दबाजी की जा रही है, वह गंभीर संदेह पैदा करती है। यह काम बेहद संवेदनशील और मेहनत का है, इसके बावजूद भाजपा इसे राजनीतिक उद्देश्य से तेजी से आगे बढ़ा रही है।
उन्होंने सांसद राजीव राय के पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि घोसी संसदीय क्षेत्र के एक विधानसभा क्षेत्र में बीस हजार मतदाताओं के नाम सूची से काट दिए गए हैं, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ खिलवाड़ है। उनके अनुसार भाजपाई न समाजवादी सोच रखते हैं, न ही सेक्युलर मूल्यों पर विश्वास करते हैं। समाजवादी पार्टी ऐसे प्रयासों के विरोध में पहले भी लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि एसआईआर के फार्म गांवों तक ठीक से नहीं पहुंच पाए हैं। बताया जा रहा है कि फार्म वितरण पहले ही कर दिया गया है, जबकि बड़ी संख्या में शिकायतें मिल रही हैं कि लोगों को फॉर्म नहीं मिले। यह मुद्दा वह लोकसभा में भी उठाएंगे, ताकि इस मनमानी पर सरकार को जवाब देना पड़े।
लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय के राममनोहर लोहिया सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री पहले दावा करते थे कि वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया की नीति लागू की गई है, लेकिन अब हर विभाग में माफिया सक्रिय नजर आ रहे हैं। जौनपुर का मामला सामने आया है और कई अन्य जिलों में भी ऐसे मामले उजागर होंगे।
उन्होंने कहा कि लखनऊ में गिरफ्तार किए गए ड्रग तस्कर अमित टाटा की तस्वीरें जौनपुर के एक बाहुबली के साथ सामने आई हैं। दोनों की गाड़ियों के नंबर भी एक जैसे पाए गए हैं। जहरीली सिरप की सौ करोड़ रुपये से अधिक की अवैध बिक्री का मामला प्रकाश में आया है, जिसका मास्टरमाइंड शुभम भी उसी बाहुबली के साथ देखा गया है। इस जहरीली सिरप के कारण कई मासूम बच्चों की जान गई और इसका उपयोग नशे के रूप में भी हो रहा था।
अखिलेश यादव ने कहा कि यह समय सीबीआई का नहीं, बुलडोजर का जमाना बना दिया गया है, इसलिए प्रदेश की जनता यह जानना चाहती है कि अब बुलडोजर कब चलेगा। प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल तथा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जावेद आब्दी मौजूद रहे।
