•विजन इंडिया कार्यक्रम में युवाओं, स्टार्टअप और समावेशी विकास पर विस्तृत चर्चा।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को बेंगलुरु में आयोजित विजन इंडिया प्लान–डेवलप–एसेंट कार्यक्रम में कहा कि देश में इस समय आपातकाल जैसा माहौल महसूस किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार द्वारा एकरंगी विचारधारा लोगों पर थोपी जा रही है, जिस कारण समाज में अनावश्यक बहसें और विभाजन पैदा हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत की पहचान उसकी विविधता है और “हम सभी भारतीय एक हैं।” इसलिए देश में हर किसी को साथ लेकर आगे बढ़ना होगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि वर्तमान राजनीति में ऐसे मुद्दों को उभारा जा रहा है जिनकी पहले कभी चर्चा नहीं होती थी। इससे समाज में दूरियां और नकारात्मकता फैल रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का विजन इंडिया पूरी तरह सकारात्मक सोच पर आधारित है, जो नकारात्मकता को चुनौती देता है और देश को प्रगतिशील दिशा में आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखता है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि पॉजिटिव विजन का अर्थ भेदभाव हटाना और सभी को बराबरी का अवसर देना है, वहीं इन्क्लूसिव का मतलब समाज के अंतिम व्यक्ति को भी साथ लेकर चलना है—चाहे वह महिला हो, किसान, मजदूर या बेरोजगार युवा।
अखिलेश यादव ने कहा कि युवाओं की सोच सकारात्मक है और वे समाज को जोड़ने का दृष्टिकोण रखते हैं। इसी वजह से विजन इंडिया की शुरुआत बेंगलुरु से की गई, क्योंकि यह भारत का प्रमुख स्टार्टअप हब है। उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 2016 में सबसे पहले उत्तर प्रदेश में स्टार्टअप नीति समाजवादी सरकार ने ही लागू की थी, जिसके लिए बजट प्रावधान एवं अधिकारियों की विशेष टीम गठित की गई थी।
उन्होंने कहा कि विकासशील देश में स्टार्टअप ही युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलते हैं और वर्तमान समय में युवाओं को इसी दिशा में मजबूत आधार देने की आवश्यकता है।
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में अपने कार्यकाल में की गई लैपटॉप वितरण योजना को डिजिटल डिवाइड कम करने की एक ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि लाखों छात्रों ने इन्हीं लैपटॉप से पढ़ाई कर आगे बढ़ने का अवसर पाया और अनेक युवा आज बड़ी नौकरियों में कार्यरत हैं। कई छात्रों ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय तक पहुंचकर इस योजना की सफलता को साबित किया।
उन्होंने कहा कि यूपी जैसे विशाल राज्य में कृषि, फूड प्रोसेसिंग, मंडी सुधार, मार्केटिंग और परफ्यूम उद्योग जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं। कन्नौज के इत्र उद्योग का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यह सेक्टर सीधे किसानों को लाभ पहुंचाने वाला है और इसे वैश्विक स्तर पर और विस्तार दिया जा सकता है।
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का उद्देश्य यूपी के शहरों में बेंगलुरु जैसा इकोसिस्टम विकसित करना है, जहां स्टार्टअप्स, तकनीकी विकास और रोजगार एक ही ढांचे में आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि लखनऊ में आईटी सिटी की स्थापना इसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम था, जिसने हजारों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया।
उन्होंने कहा कि विजन इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त सुझावों को समाजवादी पार्टी अपनी भविष्य की नीतियों में शामिल करेगी, ताकि युवाओं को बेहतर अवसर, सम्मानजनक रोजगार और सुरक्षित भविष्य मिल सके। यह कार्यक्रम पूरी तरह देश के युवाओं, उद्यमियों और प्रगतिशील सोच वालों के लिए एक प्रेरक मंच साबित हुआ।
इस कार्यक्रम का संचालन अभिषेक मिश्र और राजीव राय (सांसद) ने किया, जबकि पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन और किरण हेगड़े समेत कई विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स्टार्टअप नीति, रोजगार, विविधता, समावेशन और भारत की प्रगतिशील दिशा पर विस्तृत विमर्श हुआ।
