
लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, उत्तरी जोन, थाना अलीगंज की पुलिस टीम ने 2 वर्षों से फरार चल रहे शातिर अभियुक्त उत्कर्ष यादव उर्फ अंकित यादव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी 6 अक्टूबर 2025 को दौलतगंज, ठाकुरगंज, लखनऊ में सर्विलांस टीम की मदद से की गई।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 23 अप्रैल 2023 को वादी श्री विशेष दुहुण ने थाना अलीगंज में अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर मुकदमा मु0अ0सं0 123/2023 धारा 379 भादवि के तहत अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ पंजीकृत किया गया। बाद में किशोर अभियुक्तों की अभिरक्षा और पूछताछ के आधार पर उत्कर्ष यादव का नाम सामने आया, जिसने इस दौरान फरारी की जीवनशैली अपनाई थी।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त उत्कर्ष यादव उर्फ अंकित यादव, पुत्र अखिलेश यादव उर्फ टिंकू, निवासी 537/210 उजाला टेंट हाउस के बगल वाली गली, पानी की टंकी के पास, पुरनिया, थाना अलीगंज, उम्र 21 वर्ष है और प्राइवेट नौकरी करता है।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त मुख्यतः मोटरसाइकिल चोरी करने और कूटरचित नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर अपराध करता था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें धारा 379, 411, 420, 467, 468, 471 भादवि शामिल हैं।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 01 मोबाइल फोन (पोको कंपनी, लाइट ग्रीन रंग) बरामद किया गया।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में सर्विलांस टीम डीसीपी उत्तरी, हे0का0 संतोष कुमार, हे0का0 अमित कुमार गौतम, कांस्टेबल राघवेन्द्र प्रताप सिंह तथा थाना अलीगंज पुलिस टीम के उपनिरीक्षक अभय प्रताप सिंह और अनुज कुमार शामिल रहे।पुलिस ने कहा कि यह गिरफ्तारी क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।