
•संगम के जल से कल स्नान करेंगे जेल में निरुद्ध सात सौ बंदी-कैदी
•कारागार परिसर में स्नान के लिए किया जा रहा विशेष इंतजाम।
•त्रिवेणी के पवित्र जल से स्नान को लेकर बंदियों में है उत्साह।
बस्ती। जिला जेल के कैदियों व बंदियों को भी गंगा-यमुना व अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी के पवित्र जल से स्नान का मौका मिलेगा। इसके लिए जेल प्रशासन ने प्रयागराज से जल मंगवाया है। 21 फरवरी को एक ही दिन बस्ती सहित प्रदेश की सभी जेलों में निरुद्ध कैदी व बंदी महाकुंभ के जल से स्नान करेंगे। जिला जेल में मौजूदा समय में करीब सात सौ बंदी निरुद्ध हैं। इनमें महिला बंदियों की संख्या 40 है।
प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। अभी बड़ी संख्या में लोग वहां जाकर स्नान की योजना बना रहे हैं। जेल में बंद लोगों को इसका अवसर नहीं मिल रहा। इसको लेकर शासन से जेलों में निरुद्ध बंदियों को पवित्र जल से स्नान कराने की व्यवस्था की गई है।उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद जेल प्रशासन ने प्रयागराज के त्रिवेणी से जल मंगवा लिया गया है। 21 फरवरी को इस जल को वाटर टैंक में रखा जाएगा। बंदियों को पवित्र जल से स्नान का मौका मिलेगा।
—
आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला जेल निरुद्ध करीब सात सौ बंदियों के लिए जेल में शुक्रवार को दोपहर में एक ही समय पर स्नान की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जेल के चक्राधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है। बैरक वार जेल वार्डर की ड़यूटी लगा दी गई। 21 फरवरी को स्टाफ की छुट्टी पर रोक रहेगी। पवित्र संगम जल का विशेष तौर पर मंगा लिया गया है।
:अंकेक्षिता श्रीवास्तव, जेल अधीक्षक, बस्ती