
•एकता और अखंडता का परिचायक है स्वतंत्रता का महापर्व- हर्षिता पांडेय, प्रबंध निदेशिका
•क्रांतिकारियों के लहू को हमेशा याद करेगा हिंदुस्तान- आलोक श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य
केके मिश्रा संवाददाता।
हरिहरपुर (संत कबीर नगर)।
अंबा केपीएस बीपी कॉलेज ऑफ एजुकेशन हरिहरपुर, कालिका प्रसाद साधु शरण पांडे इंटर कॉलेज हरिहरपुर तथा केपीएस इंटर कॉलेज हरिहरपुर सहित के.एस. पांडेय पब्लिक एकेडमी (सीबीएसई, नई दिल्ली से संबद्ध) एवं समूह के सभी विद्यालयों में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण में धरती मां को प्रणाम और मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से हुआ। तत्पश्चात ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। प्रातःकाल से ही नर्सरी से लेकर कक्षा 11वीं तक के छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी, देशभक्ति नारों एवं क्रांतिकारी महापुरुषों के संदेशों ने नगर पंचायत हरिहरपुर का वातावरण देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. अमरेंद्र भूषण पांडेय ने कहा कि “हमारा देश लंबे संघर्ष और लाखों बलिदानों के बाद आजाद हुआ। मंगल पांडे, रानी लक्ष्मीबाई, खुदीराम बोस जैसे सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर आजादी की लौ जलाए रखी और अंग्रेजी हुकूमत के सामने झुके नहीं।”
विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कहा कि “भारत की अखंडता और स्वतंत्रता सभी धर्मों व समुदायों के त्याग और बलिदान से संभव हुई है। हमें एकजुट होकर देश को पुनः ‘सोने की चिड़िया’ बनाने का संकल्प लेना चाहिए।”
प्रधानाचार्य श्री आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि “भारत वसुधैव कुटुंबकम् और लोकतांत्रिक परंपराओं वाला देश है। यहां विभिन्न धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं और राष्ट्र की रक्षा के लिए हर बच्चा तत्पर है। के.एस. पांडेय पब्लिक एकेडमी के बच्चों ने संकल्प लिया है कि जरूरत पड़ने पर वे अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुँचाने और मातृभूमि की रक्षा में सदैव आगे रहेंगे।”
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के मेजर भाग प्रसाद शर्मा, सोमनाथ तिवारी, कमलेश पांडेय, अभय मिश्रा, देवेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। मुख्य रूप से राम भागवत यादव, सूरज जी, रामाज्ञा यादव, मोहन कुमार, वरिष्ठ शिक्षक योगेंद्र यादव, उत्कर्ष राय, अभिनव रंजन, ज्योत्सना तिवारी, नागेंद्र कुमार, अंकिता श्रीवास्तव, राहुल राय, मुस्कान गुप्ता, अंकिता पांडेय, विनीता यादव, सौम्या यादव, मुस्कान पांडेय, सविता श्रीवास्तव, कविता प्रजापति, अनिशा राय, मुस्कान मद्धेशिया, निक्की गुप्ता सहित गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।