
रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
नजीबाबाद। तहसील टीम ने सब रजिस्टार टीम को कड़े मुकाबले के बीच 5 विकेट से हराकर फाइनल मुकाबला जीता। रनर अप टीम सब रजिस्ट्रार रही। सौरभ सिंह मैन ऑफ़ द सीरीज रहे। बेस्ट बॉलर भी सौरभ सिंह ही रहे। बेस्ट कीपर आकाश कोहली व बेस्ट फिल्टर मोहम्मद दानिश रहे।














नेशनल एंटी करप्शन सोल्जर ट्रस्ट द्वारा चार दिवसीय नजीबाबाद प्रीमियर लीग सीजन 3 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें आठ विभागीय टीमों ने भाग लिया। नजीबाबाद प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ अतिथिगण उप जिलाधिकारी नजीबाबाद विजय शंकर, समाजसेवी अब्दुल शकूर कलवा, नगर पंचायत साहनपुर के पूर्व चेयरमैन मेहराज अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। प्रतिदिन शुभारंभ समारोह में स्कूली बच्चे प्रकृति अग्रवाल, मयांशी कश्यप, शगुन प्रजापति, परविंदर कौर देविका, ईशानी, इब्राहिम अली, अबू बकर, फातिमा जैदी आदि ने राष्ट्रीय गान किया। तत्पश्चात क्रिकेट टूर्नामेंट में समस्त टीमों ने ग्राउंड में फ्लैग मार्च किया।
प्रथम दिन पहला मैच सब रजिस्ट्रार और आकाशवाणी के बीच हुआ। जिसमें सब रजिस्ट्रार टीम ने जीत हासिल की। राहुल मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मुकाबला नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग की टीम के बीच हुआ। जिसमें नगर पालिका की टीम ने जीत हासिल की। रियासत मैन ऑफ द मैच रहे।
दूसरे दिन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ नगर पंचायत सहानपुर के चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने किया। पहला मैच तहसील प्रशासन और शिक्षा विभाग के बीच हुआ। जिसमें तहसील प्रशासन ने जीत हासिल की। सौरभ सिंह मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच बार एसोसिएशन और पोस्ट ऑफिस के बीच हुआ। जिसमें बार एसोसिएशन ने जीत हासिल की। अजहर मैन ऑफ द मैच रहे।
तीसरे दिन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सब रजिस्टार ऑफिस के प्रभारी राजाराम ने किया। सेमीफाइनल मैच में प्रथम मैच सब रजिस्ट्रार और नगर पालिका के बीच हुआ। जिसमें सब रजिस्ट्रार टीम ने जीत हासिल की। उवैस मैन ऑफ़ द मैच रहे। दूसरा मुकाबला तहसील प्रशासन और बार एसोसिएशन के बीच हुआ। जिसमें तहसील प्रशासन ने जीत हासिल की। मैन ऑफ़ द मैच सौरभ सिंह रहे।
चौथे दिन फाइनल मैच सब रजिस्ट्रार टीम और तहसील प्रशासन टीम के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच का कड़ा मुकाबला देखने को मिला। फाइनल मैच मे जीत की ट्रॉफी तहसील टीम ने उठाई। सुनील मैन ऑफ़ द मैच रहे। सौरभ सिंह मैन ऑफ़ द सीरीज रहे। बेस्ट बॉलर भी सौरभ सिंह ही रहे। बेस्ट कीपर आकाश कोहली व बेस्ट फिल्टर मोहम्मद दानिश रहे।
ट्रॉफी मुख्य अतिथि समाजसेवी अब्दुल शकूर कलवा, नगर पालिका नजीबाबाद चेयरमैन इंजीनियर मौअज्ज़म खां, नगर पंचायत सहानपुर चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी व संगठन के पदाधिकारीयों द्वारा विजेता टीम व वह अन्य सभी विजेताओं को दी गई। क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल, अल्ताफ हुसैन, दानिश मंसूरी, संतोष कुमार सिंह, विनीत कुमार विक्की, मोहम्मद अहसान, हिना अग्रवाल आदि रहे।
क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन में अब्दुल शकूर कलवा, राजा राम, नजीबाबाद चेयरमैन इंजीनियर मौअज्ज़म खां, नगर पंचायत सहानपुर चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी, कान्हा आकाश कणवाल, मेराज अहमद, अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, चौधरी सुरेंद्र सिंह, ध्रुव राज शर्मा, ओजेस राजपूत, मोहम्मद असलम, विनोद मित्तल, मधु माहेश्वरी, लवली चौधरी, डॉ राखी अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, सरदार जसपाल सिंह, रचित अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, लवि अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, नंदिनी राजपूत, हिमांशु राजपूत, आलोक त्यागी, सुखदेव सिंह, फाजि़ल, मुशीर खान आदि लोगों का सहयोग रहा। टूर्नामेंट में निशांत अग्रवाल, संतोष कुमार गुप्ता, जसपाल सिंह टोनी, अनुपम अग्रवाल, शशिकांत वर्मा, सौरभ कश्यप, राजकुमार राजपूत, समीना जैदी, सारिका सिंघल, अंजलि पोखरियाल, विनीता पोखरियाल, आयुष्मान कश्यप, झलक सिंघल, आदि लोग रहे।