Oplus_131072
लखनऊ। पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की जेल में पहली रात बेचैनी से गुजरी। उनके साथ आम कैदियों जैसा व्यवहार हुआ। कोई VIP ट्रीटमेंट नहीं मिला। दूसरे कैदियों की तरह ही तीन कंबल दिए गए। कोई दूसरा बिस्तर नहीं मिला, ना तकिया मिली, ना ही बेड। उन्होंने जमीन पर ही दो कंबल बिछाए और एक ओढ़कर सोए। जेल सूत्रों के मुताबिक, वह रातभर ठिठुरते रहे।
उधर, पूर्व पुलिस अधिकारी के जेल में होने और लिखापढ़ी की आदत से जेल अधिकारी डरे हुए हैं। उन्हें लग रहा कि पूर्व IPS वहां की खामियों को लेकर हाई लेवल पर कोई शिकायत न करें। दरअसल, जेल में कागज-कलम मिलने के बाद अमिताभ ठाकुर घंटो तक कुछ न कुछ लिखते देखे गए।
अमिताभ ठाकुर देवरिया में औद्योगिक प्लॉट की खरीद-बिक्री से जुड़े जालसाजी प्रकरण में अरेस्ट किए गए हैं। बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया था। पहली रात तो उन्हें जेल के अस्पताल में रखा गया। दूसरे दिन गुरुवार को हाई सिक्योरिटी बैरक में ट्रांसफर कर दिया गया।
खास बात ये है कि अमिताभ ठाकुर कभी जिस जेल का निरीक्षण करते थे, आज उसी में सजा काट रहे हैं। वे 1998 से वर्ष 2000 तक देवरिया के एसपी रह चुके हैं। इस दौरान वे इसी कारागार का कई बार निरीक्षण भी कर चुके हैं।
