
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा दरभंगा-गोमती नगर-दरभंगा नई अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस चलाई जायेगी, जिसका शुभारम्भ आज शुक्रवार को 05561 दरभंगा-गोमती नगर उद्घाटन विशेष गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा। नियमित रूप से, 15561/15562 दरभंगा-गोमती नगर-दरभंगा अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचलन दरभंगा से 26 जुलाई, 2025 से प्रत्येक शनिवार को तथा गोमती नगर से 27 जुलाई, 2025 से प्रत्येक रविवार को किया जायेगा।
यह गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है। इस गाड़ी में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सफर के लिये एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, सेफ्टी के लिये फायर डिटेक्शन, टॉक-बैक यूनिट, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था सहित उन्नत यात्रा सुविधायें उपलब्ध हैं। 05561 दरभंगा-गोमती नगर उद्घाटन विशेष गाड़ी का सम्भावित समय निम्नवत है।
इस विशेष गाड़ी का समय सारणी:-
05561 दरभंगा-गोमती नगर उद्घाटन विशेष गाड़ी 18 जुलाई, 2025 शुक्रवार को दरभंगा से 11.45 बजे प्रस्थान कर कमतौल से 12.15 बजे, जनकपुर रोड से 12.40 बजे, सीतामढ़ी से 13.20 बजे, बैरगनिया से 14.00 बजे, घोड़ासहन से 14.30 बजे, रक्सौल से 15.25 बजे, सिकटा से 15.55 बजे, नरकटियागंज से 16.15 बजे, हरिनगर से 16.45 बजे, बगहा से 17.20 बजे, कप्तानगंज से 19.40 बजे, गोरखपुर से 21.05 बजे, बस्ती से 22.15 बजे, मनकापुर से 23.20 बजे, दूसरे दिन अयोध्या धाम जं. से 00.35 बजे तथा अयोध्या कैंट से 00.55 बजे छूटकर गोमती नगर 04.05 बजे पहुँचेगी।
इस उद्घाटन विशेष गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 08 एवं पैंट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
नियमित सेवा:-
नियमित रूप से, 15561 दरभंगा-गोमती नगर अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 जुलाई, 2025 से प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से 15.00 बजे प्रस्थान कर कमतौल से 15.24 बजे, जनकपुर रोड से 15.42 बजे, सीतामढ़ी से 16.15 बजे, बैरगनिया से 16.40 बजे, घोड़ासहन से 17.03 बजे, रक्सौल से 17.50 बजे, सिकटा से 18.13 बजे, नरकटियागंज से 19.30 बजे, हरिनगर से 19.49 बजे, बगहा से 20.17 बजे, कप्तानगंज से 22.02 बजे, गोरखपुर से 23.25 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.34 बजे, मनकापुर से 01.30 बजे, अयोध्या धाम जं. से 02.35 बजे तथा अयोध्या कैंट से 03.00 बजे छूटकर गोमती नगर 05.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 15562 गोमती नगर-दरभंगा अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 जुलाई, 2025 से प्रत्येक रविवार को गोमती नगर से 08.15 बजे प्रस्थान कर अयोध्या कैंट से 10.30 बजे, अयोध्या धाम जं. से 11.05 बजे, मनकापुर से 12.16 बजे, बस्ती से 13.11 बजे, गोरखपुर से 15.05 बजे, कप्तानगंज से 15.33 बजे, बगहा से 17.52 बजे, हरिनगर से 18.10 बजे, नरकटियागंज से 18.50 बजे, सिकटा से 19.17 बजे, रक्सौल से 19.55 बजे, घोड़ासहन से 20.42 बजे, बैरगनिया से 21.10 बजे, सीतामढ़ी से 22.05 बजे, जनकपुर रोड से 22.32 बजे तथा कमतौल से 22.47 बजे छूटकर दूसरे दिन दरभंगा 00.40 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 12, एल.एस.एल.आर.डी. के 02 तथा सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।