
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा मालदा टाउन-गोमती नगर-मालदा टाउन नई अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस चलाई जायेगी, जिसका शुभारम्भ आज शुक्रवार को 03435 भागलपुर-गोमती नगर उद्घाटन विशेष गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा।
नियमित रूप से, 13435/13436 मालदा टाउन-गोमती नगर-मालदा टाउन अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचलन मालदा टाउन से 24 जुलाई, 2025 से प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा गोमती नगर से 25 जुलाई, 2025 से प्रत्येक शुक्रवार को किया जायेगा।
यह गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है। इस गाड़ी में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सफर के लिये एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, सेफ्टी के लिये फायर डिटेक्शन, टॉक-बैक यूनिट, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था सहित उन्नत यात्रा सुविधायें उपलब्ध हैं। 03435 भागलपुर-गोमती नगर उद्घाटन विशेष गाड़ी का सम्भावित समय निम्नवत है।
उद्घाटन विशेष गाड़ी का समय सारणी:-
03435 भागलपुर-गोमती नगर उद्घाटन विशेष गाड़ी 18 जुलाई, 2025 शुक्रवार को भागलपुर से 11.45 बजे प्रस्थान कर सुलतानगंज से 12.25 बजे, जमालपुर से 13.10 बजे, अभयपुर से 13.45 बजे, किऊल से 14.35 बजे, शेखपुरा से 15.15 बजे, नवादा से 16.20 बजे, तिलैया से 16.50 बजे, मानपुर से 18.10 बजे, गया जं. से 18.40 बजे, डेहरी ऑनसोन से 19.55 बजे, सासाराम से 20.15 बजे, भभुआ रोड से 21.00 बजे, पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. से 22.20 बजे, वाराणसी जं. से 23.40 बजे, दूसरे दिन जौनपुर से 00.55 बजे, शाहगंज से 01.30 बजे, अयोध्या धाम जं. से 04.05 बजे तथा अयोध्या कैंट से 04.35 बजे छूटकर गोमती नगर 08.30 बजे पहुँचेगी।
इस उद्घाटन विशेष गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. के 02, शयनयान श्रेणी के 08, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11 तथा पैंट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
नियमित सेवा का समय:-
नियमित रूप से, 13435 मालदा टाउन-गोमती नगर अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 जुलाई, 2025 से प्रत्येक बृहस्पतिवार को मालदा टाउन से 19.25 बजे प्रस्थान कर न्यू फरक्का से 19.49 बजे, बड़हरवा से 20.15 बजे, साहिबगंज से 21.07 बजे, कहलगाँव से 21.46 बजे, भागलपुर से 22.50 बजे, सुलतानगंज से 23.07 बजे, दूसरे दिन जमालपुर से 00.20 बजे, अभयपुर से 00.42 बजे, किऊल से 02.10 बजे, शेखपुरा से 02.33 बजे, नवादा से 03.10 बजे, तिलैया से 03.28 बजे, गया जं. से 05.25 बजे, डेहरी ऑनसोन से 06.27 बजे, सासाराम से 06.46 बजे, भभुआ रोड से 07.18 बजे, पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. से 08.45 बजे, वाराणसी जं. से 09.32 बजे, जौनपुर से 10.30 बजे, शाहगंज से 11.05 बजे, अयोध्या धाम जं. से 12.32 बजे तथा अयोध्या कैंट से 12.52 बजे छूटकर गोमती नगर 15.40 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 13436 गोमती नगर-मालदा टाउन अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 जुलाई, 2025 से प्रत्येक शुक्रवार को गोमती नगर से 18.40 बजे प्रस्थान कर अयोध्या कैंट से 20.35 बजे, अयोध्या धाम जं. से 20.55 बजे, शाहगंज से 22.25 बजे, जौनपुर से 23.00 बजे, दूसरे दिन वाराणसी जं. से 01.50 बजे, पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. से 03.10 बजे, भभुआ रोड से 04.20 बजे, सासाराम से 05.04 बजे, डेहरी ऑनसोन से 05.22 बजे, गया जं. से 06.55 बजे, तिलैया से 08.03 बजे, नवादा से 08.30 बजे, शेखपुरा से 09.15 बजे, किऊल से 10.30 बजे, अभयपुर से 10.52 बजे, जमालपुर से 11.20 बजे, सुलतानगंज से 11.50 बजे, भागलपुर से 12.40 बजे, कहलगाँव से 13.00 बजे, साहिबगंज से 13.48 बजे, बड़हरवा से 14.56 बजे तथा न्यू फरक्का से 15.20 बजे छूटकर मालदा टाउन 16.40 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. के 02, शयनयान श्रेणी के 08, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11 तथा पैंट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
बता दें कि इस ट्रेन से पूर्वी भारत के महत्वपूर्ण शहरों को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बेहतर और तेज़ कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा, गया, भागलपुर, वाराणसी, अयोध्या जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थलों की यात्रा करने वाले यात्रियों को सीधा व सुविधाजनक विकल्प मिलेगा।