
दुबौलिया(बस्ती)। पड़ोसी जनपद संतकबीरनगर के धनघटा से लखनऊ जा रही बस ने राम जानकी मार्ग पर विशुनपुरा गांव के पास एक साइकिल सवार वृद्ध को चपेट में ले लिया। जिससे अनियंत्रित होकर बस सड़क की दूसरी तरफ चली गई, जहां खड़ी बच्चे की साइकिल बस में बुरी तरह फंस गई। साइकिल को घसीटते हुए करीब दो किमी तक बस चली गई। स्थानीय लोगों ने बस को घेरकर रोकवाया और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, दुबौलिया क्षेत्र के विशुनपुरवा निवासी 66 वर्षीय राज किशोर उपाध्याय साइकिल से अपने मकान शुकुलपुरा बाजार से वापस पैतृक गांव विशुनपुरा जा रहे थे। अपने गांव के सामने पहुंचने पर कलवारी की तरफ से छावनी जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने चपेट में ले लिया। इससे राज किशोर उपाध्याय की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस ने पहुंचकर हादसे की बारे में जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। प्रभारी निरीक्षक संध्या रानी तिवारी ने बताया कि बस चालक पर केस दर्ज किया गया है।