बस्ती। बहुजन समाज पार्टी द्वारा प्रेस क्लब सभागार में आयोजित एक दिवसीय मण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक में आनन्द कुमार उर्फ बब्लू पाल को बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बसपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम ने बताया कि पार्टी पदाधिकारियों मुख्य मण्डल प्रभारी इन्दल राम, धर्मदेव प्रियदर्शी, जिला महासचिव जुगुल किशोर चौधरी, उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह, विधानसभा प्रभारी रंजीत कुमार गौतम, विधानसभाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार से सहमति के बाद यह निर्णय लिया गया। बसपा संगठन को मजबूत बनाने के लिये निरन्तर प्रयास जारी है।
आनन्द कुमार उर्फ बब्लू पाल को बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष बनाये जाने पर के.सी. मौर्य, के.पी. राठौर, एडवोकेट विक्रम गौतम, उमाशंकर राव, प्रमोद कुमार, रामशंकर, अनूप कुमार एडवोकेट, दीपक कुमार के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
