
झालू। नगर मे आदर्श प्रेस क्लब झालू के वार्षिक चुनाव में अनिल चौधरी को अध्यक्ष तथा गौरव शर्मा पुनः महासचिव चुने गए।
रविवार की शाम कस्बा झालू में आदर्श प्रेस क्लब झालू के वार्षिक चुनाव खालिद परवेज बिट्टन भाई के निवास पर संपन्न हुआ। जिसमे सर्वसम्मति से संरक्षक डॉ.सूर्यमणि रघुवंशी, ज्योति लाल शर्मा, डॉ.भानुप्रकाश वर्मा, सुनील कुमार शर्मा तथा अध्यक्ष अनिल चौधरी, कोषाध्यक्ष खालिद परवेज उर्फ बिट्टन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तुआसीन कस्सार, उपाध्यक्ष मो० आदिल, महासचिव गौरव शर्मा, सचिव अभिषेक अग्रवाल, संगठन सचिव अनुज चौधरी, कानूनी सलाहकार फहीम अहमद, ऑडिटर राजकुमार अग्रवाल, कार्यालय मंत्री शुभम अग्रवाल व गौरव अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य अमित अग्रवाल, रोहित जोशी चुने गए।
चुनाव के उपरांत अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि पत्रकारों के हितों तथा अधिकारों कि लड़ाई जोर- शोर से लड़ी जाएगी तथा किसी भी पत्रकार साथी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों से एकजुट होकर मिशनरी पत्रकारिता करने का आह्वाहन किया।
बाबू राम शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की
आदर्श प्रेस क्लब झालू के महासचिव गौरव शर्मा के ताऊ जी बाबू राम शर्मा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कि गयी।
क्लब के अध्यक्ष अनिल चौधरी कि अध्यक्षता में हुई शोक सभा में पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर परम पिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस दारुण दुःख को सहन करने कि शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की।