
– के. के. मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीर नगर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा मंगलवार को कक्षा दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस अवसर पर उदया इंटरनेशनल स्कूल, भुजैनी की कक्षा दसवीं की छात्रा अंकिता ने 97.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया और स्कूल का नाम रोशन किया। विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिससे स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में हर्ष का माहौल है।




विद्यालय के डायरेक्टर श्री उदयराज तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही प्रबंधक श्री अंकित राज तिवारी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और स्कूल स्टाफ को इस सफलता के लिए बधाई दी।
प्रधानाचार्य श्री शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “विद्यालय भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट परिणामों हेतु प्रतिबद्ध रहेगा।”
टॉप करने वाली छात्रा अंकिता ने बताया कि वह निरंतर मेहनत कर रही थी, और समय-समय पर शिक्षकों से मार्गदर्शन मिला जिससे समस्याओं का समाधान होता गया। स्कूल में आयोजित रिमेडियल क्लासेज़ और शिक्षकों की व्यक्तिगत सहायता ने उसकी सफलता में अहम भूमिका निभाई।
अन्य मेधावी छात्रों में:
- सुप्रिया मौर्या – 96%
- निधि चौधरी – 91.2%
- अस्मिता – 89.4%
- मयंक मणि त्रिपाठी – 87.6%
- मीनाक्षी – 86.4%
- लक्ष्य त्रिपाठी – 85.4%
- जानवी यादव – 85.4%
- अनुप्रिया यादव – 83.6%
- खुशी चौधरी – 82.6%
- शिवम राय – 82%
विद्यालय में बच्चों को मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण एवं स्टाफ उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को दिया।
वर्तमान में विद्यालय में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के लिए साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स विषयों की पढ़ाई संचालित की जा रही है।