
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। उदया इंटरनेशनल स्कूल, भुजैनी में सोमवार को वार्षिक अंक पत्र वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों को उनके वार्षिक परीक्षा परिणामों के आधार पर सम्मानित किया गया। टापर्स को मिली स्टडी टेबल , मेडल्स जिसे प्राप्त कर उनके मुखमण्डल पर खुशियों का भाव स्पष्ट दिखा।




समारोह का भव्य शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उदय राज तिवारी के मस्तक पर चंदन तिलक लगाकर और दीप प्रज्वलन तत्पश्चात मां भारती के स्तुति गान से हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। त्रिपाठी जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कुशाग्रबुद्धि वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
मेधावी छात्रों को मिला सम्मान
विद्यालय के नर्सरी से लेकर कक्षा 9वीं तक के विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए गए। शिक्षकगणों ने विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

डायरेक्टर उदय राज तिवारी ने बढ़ाया मनोबल
विद्यालय के डायरेक्टर उदय राज तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “शिक्षा ही वह माध्यम है जो हर विद्यार्थी को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है। मेहनत और अनुशासन से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।”
उदया इण्टरनेशनल स्कूल के निदेशक उदय राज विारी जी ने नर्सरी से लेकर नवीं तक के बच्चों में सर्वोत्तम अंक पाने वाले को स्टडी टेबल प्रदान किया , जो इस प्रकार है – नर्सरी के रूद्रांश यादव , एल0के0जी0 की नम्रता यादव , यू0के0जी0 की भूमि मौर्या , कक्षा प्रथम के आदर्श , कक्षा द्वितीय के अमन , कक्षा तृतीय के अर्नव चौधरी , कक्षा चतुर्थ के अर्नव मौर्य , कक्षा पाँचवीं के ऋषभ यादव , कक्षा छठीं के आकृति यादव , कक्षा सातवीं के अभय सिंह , कक्षा आठवीं के अदिति , कक्षा नवीं के अस्तित्व उपाध्याय को पुरस्कृत किया गया। उदय राज तिवारी ने अपने अध्यापकों व अध्यापिकाओं को भी पुरस्कार प्रदान कर उनके मनोबल को बढ़ाया।
विद्यालय के प्रबंधक अंकित राज तिवारी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “हर विद्यार्थी में विशेष प्रतिभा होती है, जरूरत उसे पहचानकर आगे बढ़ने की है। विद्यालय सदैव छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।”
सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण का केंद्र
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें नृत्य, गीत, कविता पाठ और लघु नाटिका शामिल रही। इन कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
अभिभावकों की भागीदारी
इस समारोह में अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और विद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की समन्वयक श्रीमती पुष्पांजलि सिंह ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। हम सभी का सहयोग ऐसे ही मिलता रहे, यही हमारी कामना है।”
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस आयोजन ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया और शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूत किया।