गोण्डा । जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अतुल कुमार तिवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। गोरखपुर की एंटी करप्शन कोर्ट ने श्री तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला निमन सीटिंग सॉल्यूशन नामक फर्म से जुड़ा है। कंपनी के संचालक मनोज पाण्डेय ने तिवारी के खिलाफ अदालत में याचिका दाखिल की थी। आरोप है कि विभागीय खरीद में अनियमितता और भ्रष्टाचार किए गए थे। मनोज पाण्डेय ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने गड़बड़ियों की शिकायत की, तो बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने उनकी फर्म निमन सीटिंग सॉल्यूशन को ब्लैकलिस्ट कर दिया।
इसके बाद उन्होंने न्याय की मांग को लेकर गोरखपुर एंटी करप्शन कोर्ट में याचिका दाखिल की। अदालत ने सभी तथ्यों और साक्ष्यों पर गौर करने के बाद बीएसए अतुल कुमार तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया है। कोर्ट के आदेश के बाद अब संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
विदित हो कि इससे पहले भी अनामिका शुक्ला प्रकरण में अतुल तिवारी का नाम सामने आया था, जिसमें फर्जी नियुक्तियों और सरकारी धन के गबन का आरोप लगा था। आरोप है कि बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार और फर्जी नियुक्तियों का खेल चल रहा था, जिसमें अतुल तिवारी समेत कई अधिकारी शामिल थे। कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने अतुल तिवारी समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
मामले में बीएसए की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। अब देखना यह है कि इस नए मामले में अतुल तिवारी के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है और क्या इस भ्रष्टाचार के खेल में शामिल अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसता है।
