•सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया वारदात।
मीरजापुर। वाराणसी रीवा हाईवे पर स्थित भर्रोह गांव के पास शनिवार की रात दो कार से आए असलहा धारी बदमाशों ने सड़क किनारे ढाबे पर खड़े ट्रक से लगभग तीन सौ लीटर डीजल चोरी कर लिया।पूरा घटनाक्रम ढाबे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसकी तहरीर थाने में दी गई है।
लालगंज थाना क्षेत्र के बल्हिआ गांव निवासी ट्रक मालिक पप्पू तिवारी शनिवार शाम मुंबई जाने के लिए ट्रक में डीजल भरवा कर ढाबा पर खड़ा कर ट्रक स्वामी के पुत्र पंकज उसी में सो गए थे।रात में 12:49 बजे रात ब्रेजा सहित दो लग्जरी कार से आधा दर्जन असलहा धारियो ने ट्रक डीजल टैंक का लाक तोड़ कर लगभग तीन सौ लीटर डीजल जिसका कीमत लगभग तीस हजार रुपए बताया जा रहा है।
इस संबंध में ट्रक मालिक ने बताया कि सुबह देखा तो डीजल टंकी लाक टूटा हुआ था। सीसीटीवी कैमरे को चेक करने पर चोरी की पूरी तस्वीर सामने आ गई। इस संबंध में थाने में तहरीर दे दी गई है। पुलिस ने ट्रक मालिक की ओर से मिले तहरीर के आधार पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू कर दी है।
