
बस्ती से बड़ी खबर
लिटिल फ्लावर स्कूल के बच्चों के दो गुटों में हुआ विवाद, जमकर किया पिटाई
स्कूल के सामने दर्जन भर मनबढ़ बच्चों ने ढाया कहर वीडियो हो रहा वायरल
स्कूल यूनिफार्म पहने बच्चे की बस में चढ़ते ही दौड़ा दौड़ा कर दबंग कर रहे पिटाई
आस पास के लोग बने तमाशबीन, आपस में बच्चों ने जमकर चलाए लात घूंसे
अचानक बच्चों के झुंड ने किया हमला पिटाई करने के बाद भाग निकले दबंग
स्कूल के लोग भी नहीं आए बीच बचाव करने पिटता रहा यूनिफार्म पहने बच्चा
लोगों की बातों पर विश्वास करें तो इस स्कूल में पढ़ाई कम लड़ाई हो रही ज्यादा
लोगों की माने तो आए दिन हो रहा बच्चों में विवाद स्कूल प्रबंधन साधे हुए चुप्पी
लिटिल फ्लावर स्कूल हरैया के सामने का बताया जा रहा वायरल वीडियो
खबर साभार:
धर्मेंद्र पाण्डेय