
•संजना द्विवेदी बनी शिविर सर्वश्रेष्ठ।
बस्ती। आर्य वीर दल बस्ती द्वारा उमा पब्लिक स्कूल हार्दिया बस्ती में आयोजित सात दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का समापन आर्य वीर वीरांगनाओं के शौर्य प्रदर्शन के साथ हुआ। इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन वैदिक मंत्रों से प्रबंधक अनूप कुमार मिश्र, अशोक कुमार मिश्र, रामकुमार पाल सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट बस्ती, वरिष्ठ समाजसेवी देवेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा ईश वंदना से हुआ। प्रधानाचार्य अनिल कुमार पाण्डेय द्वारा अतिथियों को तिलक लगाकर अभिवादन किया गया।




इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेश शुक्ला उपाध्यक्ष गौ सेवा आयोग उत्तर प्रदेश ने कहा कि आर्य वीर दल अपने स्थापना काल से ही देश को चरित्रवान और राष्ट्रभक्त युवा शक्ति प्रदान कर रहा है। चरित्र से ही उत्तम व्यक्तित्व का निर्माण होता है जिससे व्यक्ति स्वयं के साथ साथ परिवार, समाज व राष्ट्र की सेवा कर सकता है।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी देवेन्द्र श्रीवास्तव कहा कि आर्य वीर दल संस्कृति रक्षा, शक्ति संचय, व सेवा भाव के उद्देश्य के साथ कार्य कर रहा है। इन शिविरों के माध्यम से समाज को चरित्रवान व पुरूषार्थी नागरिक प्राप्त होते हैं। प्रबंधक अनूप कुमार मिश्र ने कहा कि हमें अपने बच्चों में देशभक्ति की भावना भरने के लिए ऐसे शिविरों की सहायता लेनी चाहिए।
इससे पूर्व मुख्य प्रशिक्षक राहुल आर्य सहायक प्रशिक्षक राम तनय और महिमा आर्य के निर्देशन में बच्चों ने सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, सर्वांग सुंदर व्यायाम, डंबल, लेजियम और स्तूपों का प्रदर्शन कर अभिभावकों एवं अतिथियों को गौरवान्वित कर दिया। नियुद्धम, जूडो-कराटे का प्रदर्शन करते हुए बच्चों ने अभिभावकों एवं अतिथियों को एहसास दिला दिया कि वह राष्ट्र रक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं। प्रदर्शन में संजना द्विवेदी को शिविर सर्वश्रेष्ठ का पुरस्कार मिला। वहीं शारीरिक में रोशनी, अंशिका तिवारी, आयुष वर्मा, अनुशासन में अदिति, अंशु पटेल, अर्पित चौरसिया और बौद्धिक में प्रिंसी यादव, प्रियल श्रीवास्तव और अंशुमन प्रजापति को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार मिला। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आचार्य देवव्रत आर्य ने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार पाण्डेय ने अभिभावकों से कहा कि आप हमें कच्ची मिट्टी दीजिए हम उस सुंदर आकर्षक बर्तन बनाकर आपको सौंपेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रेम प्रकाश, पुनीत पाण्डेय, शिवांश मिश्र, दीपक शुक्ल, आशीष पाण्डेय, आशीष कुमार महामंत्री कलेक्ट्रेट संघ, ज्योत्सना श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार मिश्र, सत्य प्रकाश चतुर्वेदी, मनीष कुमार अमरेन्द्र कुमार, सरिता मिश्रा, पुष्पा चौधरी, दीपमाला दीपाली श्रीवास्तव तनु पाण्डेय, काजल चतुर्वेदी, अदिति कुमार पूजा शर्मा रुहानिका पटेल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।