
बस्ती। अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह ने देर रात्रि थाना हर्रैया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक व कार्यालय कर्मचारियों के साथ साइबर अपराध, रात्रिकालीन पुलिसिंग, गश्त व्यवस्था, चोरी एवं संपत्ति संबंधी अपराध जैसे अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा की।





साइबर अपराध पर सख्ती
एएसपी ने क्षेत्र में बढ़ते साइबर अपराधों को गंभीर खतरा बताते हुए कर्मचारियों को साइबर शिकायतों के त्वरित निस्तारण में दक्षता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने साइबर धोखाधड़ी, फिशिंग और ऑनलाइन घोटालों की समयबद्ध जांच पर जोर दिया। साथ ही एसएचओ को निर्देशित किया कि नागरिकों को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज कराने हेतु जागरूक करें तथा जिला साइबर सेल से समन्वय बनाकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
रात्रिकालीन पुलिसिंग और गश्त
निरीक्षण के दौरान एएसपी ने रात के समय पुलिसिंग व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त तेज करने, नियमित बीट पुलिसिंग बढ़ाने और स्थानीय समुदाय से समन्वय कर पुलिस की दृश्यता को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उनका कहना था कि रात्रिकालीन गश्त को मजबूत करने से अपराध पर प्रभावी रोकथाम संभव है।
चोरी व संपत्ति संबंधी अपराधों पर निगरानी
एएसपी ने चोरी और संपत्ति अपराधों की रोकथाम पर विशेष बल देते हुए जोखिम वाले क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने और शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आदतन अपराधियों का डेटाबेस तैयार कर सीसीटीएनएस (अपराध एवं आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) के माध्यम से प्रभावी केस प्रबंधन किया जाए।
निरीक्षण के दौरान एएसपी श्री सिंह ने थाने की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस टीम को सतर्क एवं सक्रिय रहने के निर्देश दिए।