
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल पर पिलखुआ-डासना स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग प्रणाली की कमीशनिंग के लिए ब्लॉक दिया है। इस तकनीकी कार्य के चलते कई गाड़ियों का संचालन प्रभावित होगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गाड़ियों के प्रस्थान समय में बदलाव (पुनर्निर्धारण) और मार्ग में नियंत्रित संचालन की व्यवस्था की है।
पुनर्निर्धारण
12558 आनंद विहार टर्मिनस–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 16 सितंबर 2025 को आनंद विहार टर्मिनस से 75 मिनट विलंब से प्रस्थान करेगी।
15036 काठगोदाम–दिल्ली एक्सप्रेस, 16 सितंबर 2025 को काठगोदाम से 150 मिनट विलंब से चलेगी।
25036 रामनगर–मुरादाबाद एक्सप्रेस, 16 सितंबर 2025 को रामनगर से 150 मिनट विलंब से चलेगी।
12584 आनंद विहार टर्मिनस–लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 16 सितंबर 2025 को आनंद विहार टर्मिनस से 90 मिनट विलंब से रवाना होगी।
नियंत्रण
15036 काठगोदाम–दिल्ली एक्सप्रेस, 12 सितंबर 2025 को यात्रा के दौरान मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी।
15909 डिब्रूगढ़–लालगढ़ एक्सप्रेस, 10 सितंबर 2025 को मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
15909 डिब्रूगढ़–लालगढ़ एक्सप्रेस, 14 सितंबर 2025 को मार्ग में 150 मिनट नियंत्रित कर संचालित होगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व गाड़ियों की स्थिति और समय की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।