
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। शासन की मंशा के अनुसार गुरुवार को मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण में मिशन शक्ति-5.0 के अन्तर्गत गीता देवी राम बहाल इंटर कॉलेज बरगदवा खुर्द, बेलहर कला में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में विद्यालय की बालिकाओं को उनके अधिकारों सहित प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही महिला कल्याण संबंधी योजनाओं एवं नियमों के बारे में जानकारी दी गई।