
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया है कि शासन की मंशा के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देशन में शुक्रवार को मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण में ‘मिशन शक्ति-5.0 के थीम ड्राइविंग माय ड्रीम्स’ के अन्तर्गत माधव प्रसाद त्रिपाठी राजकीय महिला महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में महाविद्यालय की महिलाओं एवं बालिकाओं को ड्राइविंग एवं यातायात से संबंधित जानकारी दी गई। ड्राइविंग सीखने की इच्छुक महिलाओं एवं बालिकाओं का नाम भी लिया गया। जिसमें संजना, रोशनी, प्रिया, आकांक्षा, संध्या, निशा, वंदना, साधना चौधरी, प्रीति यादव, आंशिक मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, प्रीति सिंह ने ड्राइविंग सीखने के संबंध में अपनी सहमति दी।
कार्यशाला में महाविद्यालय की प्रवक्ता नीलम श्रीवास्तव, प्रीति सिंह, मोनिका शुक्ला डी एम सी, ऋतुका दुबे, अमन, नरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।