
•अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को लेकर बदला गया निर्णय
•बुधवार को रात को मिली छूट, गुरुवार की सुबह ही फिर लगी रोक
बस्ती। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की रामनगरी अयोध्या में बढ़ती जा रही की भीड़ के अयोध्या फोरलेन पर डायवर्जन 14 फरवरी तक के लिए किए जाने का निर्णय पुलिस प्रशासन ने फिर एक बार ले लिया है। हालांकि इस बार चार पहिया छोटे वाहनों के आवागमन पर रोक नहीं लगाई गई है। बड़े वाहनोें वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया। मालूम हो कि 27 जनवरी की आधी रात से अयोध्या फोरलेन पर बड़े वाहनों का आवागमन 30 जनवरी की रात 11 बजे तक के लिए रोक दिया गया था। दो दिन बाद 29 जनवरी से छोटे-बडे़ सभी वाहनों पर पांच फरवरी की रात 11 बजे तक के लिए डायवर्जन लागू कर दिया गया। अभी बुधवार रात को रूट डायवर्जन खत्म किया तो गया मगर दस घंटे बाद ही अयोध्या प्रशासन के निर्देश पर फिर एक बार बड़ी गाड़ियों पर रोक लगा कर रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया।
गुरुवार की सुबह से ही चौराहे पर पुलिस बल ने बैरियर लगाकर वाहनों को फुटहिया चौराहे से कलवारी वाया अंबेडकरनगर होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस पर डायवर्ट कर दिया। इसकी वजह से कलवारी व रामजानकी मार्ग दबाव बढ़ने लगा। कई गाड़ियां जाम में फंसी रहीं। इसकी वजह से जाम लगता रहा। प्रयागराज महाकुंभ से वापस लोट रहे श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। वहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाने के कारण डायवर्जन का पूरा जिम्मा पुलिस के कंधे पर आ गया है।
अयोध्या धाम से मिलने वाली भीड़ की सूचना के आधार पर ही यहां डायवर्जन लागू कर दिया गया है। दिन भर वाहनाें को रोक रोक कर भेजा जाता रहा। लेकिन देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। उम्मीद जताई गई है कि 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि को प्रयागराज में महाकुंभ पर अमृत स्नान का पर्व है। इसी के मद्देनजर अभी से यातायात डायवर्जन किया जा रहा। ताकि अयोध्या आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता रहे।
——————————————
अयोध्या से मिले निर्देश के अनुसार दोबारा से रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू कर दी गई है। हाईवे पर मालवाहक व बड़े वाहनों का दबाव न बढ़े इस नाते इन्हें अंबेडकरनगर वाया सुल्तानपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की तरफ डायवर्ट कर दिया जा रहा है। इस बार छोटे चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।
:सत्येन्द्र भूषण तिवारी,सीओ यातायात, बस्ती
इस तरह से आ जा रहे वाहन
– लखनऊ से अयोध्या होकर गोरखपुर और बस्ती जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, गोंडा, कर्नलगंज और मनकापुर के रास्ते भेजा जा रहा है।
– प्रयागराज सुल्तानपुर से अयोध्या होकर बस्ती – गोरखपुर जाने वाले वाहनों को पूर्वाचल एक्सप्रेस वे आंबेडकरनगर होते हुए बस्ती-गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जा रहा है।
———————————————