
नई दिल्ली। कई छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को लेकर पुलिस जांच में हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस हिरासत में मौजूद बाबा न तो अपने किए पर कोई पछतावा जाहिर कर रहा है और न ही पूछताछ में सहयोग कर रहा है। वह लगातार झूठ बोलकर जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है। इस बीच, पुलिस को बाबा के फोन से कई लड़कियों के साथ आपत्तिजनक चैट्स और तस्वीरें मिली हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन में हो रही पूछताछ के दौरान बाबा चैतन्यानंद सवालों के गोलमोल जवाब दे रहा है। वह केवल तभी सच कबूलता है जब पुलिस उसके सामने पुख्ता सबूत पेश करती है। हैरानी की बात यह है कि 16 छात्राओं के यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप में गिरफ्तार बाबा ने हिरासत के पहले ही दिन फल और अन्य चीजों की मांग शुरू कर दी, जिससे जांच अधिकारी भी हैरान रह गए।
पुलिस को बाबा के पास से बरामद तीन मोबाइल फोन और एक आईपैड से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जांच में पता चला है कि बाबा अपने फोन में कई लड़कियों की मोबाइल डीपी के स्क्रीनशॉट रखता था। उसके फोन से कई एयरहोस्टेस के साथ खिंचवाई गईं तस्वीरें भी मिली हैं। सबसे अहम सबूत वे चैट्स हैं जिनमें बाबा लड़कियों को प्रलोभन देकर और झांसा देकर अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा था।
मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने बाबा की दो महिला सहयोगियों को भी हिरासत में लिया है। अब पुलिस इन महिलाओं और बाबा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने रविवार को चैतन्यानंद को आगरा के एक होटल से गिरफ्तार किया था। पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है, जहां पुलिस उसके फर्जीवाड़े की परतें खोलने में जुटी है।